
क्या आप जानते हैं? हमारे शरीर की नसों की लंबाई इतनी होती है कि…
अगर एक इंसान के शरीर की सारी नसें और ब्लड वेसल्स को जोड़कर एक लंबी रस्सी बना दी जाए, तो उसकी लंबाई करीब 96,000 किलोमीटर तक हो सकती है — यानी इतनी लंबी कि अगर भारत से उसे फैलाना शुरू करें, तो वह सऊदी अरब, इजिप्ट, लिबिया, अमेरिका, मैक्सिको, चाइना होते हुए फिर भारत लौट आएगी… और ये सिर्फ एक चक्कर नहीं, बल्कि डेढ़ चक्कर लगाने के बाद भी कुछ हिस्सा बच सकता है!
सोचिए! हमारे शरीर की बनावट कितनी अद्भुत है।
ऊपरवाले ने हमारे शरीर को कितनी बारीकी और मेहनत से बनाया है, और हम… सिर्फ जीभ के स्वाद के लिए क्या कर रहे हैं?
बाहर का तला-भुना खाना,
प्रोसेस्ड फूड,
जरूरत से ज्यादा तेल-मसाले,
ये सब चीजें धीरे-धीरे हमारे शरीर की उन बेशकीमती नसों को ब्लॉक कर रही हैं। वही नसें जो पूरे शरीर को जीवन देती हैं।
बस एक “जीभ” ही तो है… लेकिन यही जीभ!
गंदा बोलकर रिश्ते तोड़ सकती है,
गंदा खाकर शरीर को तोड़ सकती है।
अब भी समय है – जाग जाओ!
स्वाद के पीछे भागते-भागते हम कहीं ऐसा न हो कि अपने शरीर को इतना बिगाड़ लें कि फिर उसे संभालने के लिए चार कंधों की जरूरत पड़े…
👉 इस मैसेज को जरूर शेयर करें उन दोस्तों के साथ जो खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं — ताकि वे भी थोड़ा रुकें, सोचें और संभलें।