किडनी खराब होने के शुरुआती 4 लक्षण। Please check it, complete information.

किडनी हमारे शरीर का एक हिस्सा है जो हमारे बॉडी के अंदर से जितनी भी गंदगी और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का काम करती है। अगर यह सही तरीके से काम करना बंद कर दे तो किडनी खराब होने का खतरा है

कितनी खराब होने की शुरुआत हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव दिखने लगते हैं। अगर हम शुरुआती लक्षण को पहचान लेना बहुत जरूरी है, ताकि सही वक्त पर इलाज हो सके।

आज हम जानेंगे किडनी फेलियर के कुछ शुरुआती लक्षण जिनको जानना हर एक के लिए फयदेमंद है और उसको ध्यान में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।

पहला लक्षण यूरिन के आउटपुट के अंदर बदलाव

किडनी खराब होने का पहला लक्षण यह है कि अगर किसी‌ के यूरिन के आउटपुट के अंदर कुछ  चेंजेस आते हैं जैसे आपको यूरिन बहुत ज्यादा आने लगा है या बहुत कम होने लगा है तो यह किडनी फेलियर की तरफ इशारा कर सकता है।

यूरिन का कलर चेंज होना

किडनी खराब होने का यह एक लक्षण है अगर यूरिन का कलर चेंज होने लगा है, यूरिन के अंदर गंदगी आने लगी है या फिर अगर आपको बार-बार रात को पेशाब के लिए उठना पड़ता है तो यह भी किडनी फेलियर की तरफ इशारा कर सकता है।

बॉडी का वेट बढ़ जाना

अगर अचानक से बॉडी का बहुत ज्यादा  वजन बढ़ने लगा है तो इससे भी किडनी की तरफ आपको इशारा मिलता है कि किडनी के अंदर कोई ना कोई गड़बड़ हो रही है। जिससे किडनी खराब होने का खतरा बढ़ सकता ह

किडनी वाली जगह पर दर्द होना

इसके अलावा अगर आपके दोनों तरफ किडनी वाली जगह पर दर्द होता है या भारीपन लगता है तो इससे भी आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

आंखों के नीचे टांगों के अंदर

यह बहुत ही इंपॉर्टेंट लक्षण है जो मैं आपको बता रहा हूं। अगर आपकी आंखों के नीचे और टांगों के अंदर सूजन आ जाती है जब आप रात में सोकर सुबह में उठते हैं तो और यह लक्षण लोगों के अंदर नजर आती है जिनकी किडनी खराब होने वाली है या उन की कितनी खराब होने का  प्रॉब्लम अभी शुरू होने वाला है या शुरू हो चुका है

ध्यान दें

Leave a Comment